जेबीएफ पेट्रोकेमिकल में गेल ने 2100 करोड़ रुपये की पूंजी डाली
देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल यानी गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने निजी क्षेत्र की दिवालिया केमिकल कंपनी जेबीएफ (JBF) पेट्रोकेमिकल में 2100 करोड़ रुपये की पूंजी डाली है। गेल ने बैंकरप्सी प्रक्रिया के तहत जेबीएफ पेट्रोकेमिकल का अधिग्रहण किया है। गेल को मार्च में बैंकरप्सी कोर्ट से जेबीएफ के अधिग्रहण के लिए मंजूरी मिली थी।