प्रोमोटर एबीआरडीएन (abrdn) ने 1.66 फीसदी हिस्सेदारी बेची
एचडीएफसी लाइफ (HDFC) इंश्योरेंस की प्रोमोटर एबीआरडीएन (abrdn) ने कंपनी में पूरा हिस्सा बेच दिया है। कंपनी ने समूची हिस्सेदारी बेचकर 2069 करोड़ रुपये जुटाए हैं। प्रोमोटर abrdn ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस में 1.66 फीसदी की समूची हिस्सेदारी बेचकर बाहर हो गई है। कंपनी ने यह हिस्सेदारी खुले मार्केट के जरिए बेची है।