कमिंस इंडिया का चौथी तिमाही में मुनाफा 68 फीसदी बढ़ा
कमिंस ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का स्टैंडअलोन आधार पर मुनाफा 189 करोड़ रुपये से बढ़कर 319 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मुनाफे में 68 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं स्टैंडअलोन आय 1493 करोड़ रुपये से बढ़कर 1926 करोड़ रुपये तक के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी की आय में 29 फीसदी की वृद्धि हुई है। वहीं कामकाजी मुनाफा 206 करोड़ रुपये से बढ़कर 326 करोड़ रुपये हो गया है।