ट्रायंफ ने भारतीय कारोबार को बजाज ऑटो को ट्रांसफर किया
ब्रिटेन की बाइक बनाने वाली कंपनी ट्रायंफ (Triumph) ने अपने भारतीय कारोबार को बजाज ऑटो को ट्रांसफर कर दिया है। ट्रायंफ ने भारतीय कारोबार के बिक्री और मार्केटिंग राइट्स बजाज ऑटो को ट्रांसफर कर दिया है। दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि साल 2023 यानी इसी साल मिड साइज की बाइक बाजार में उतारेगी।