राजीव सेठी जानना चाहते हैं कि उन्हें आईडीबीआई बैंक के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि पीएसयू बैंकों के बारे में चर्चा करते समय आईडीबीआई बैंक को क्यों शामिल किया जाता है, जबकि यह तकनीकी रूप से एक निजी बैंक है। दरअसल, इसमें सरकार की बड़ी हिस्सेदारी है और इसी कारण निवेशकों की दिलचस्पी भी बनी रहती है। सरकार ने पहले ही संकेत दिए हैं कि वह इस बैंक में अपनी हिस्सेदारी घटाने की दिशा में है। बाजार में ऐसी चर्चा है कि सरकार 2025-26 तक आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी बिक्री (स्टेक सेल) पूरी कर सकती है। हालांकि समयसीमा कई बार बदल सकती है क्योंकि बाज़ार की परिस्थितियाँ और सरकारी प्राथमिकताएँ बदलती रहती हैं। लेकिन जब भी यह प्रक्रिया तेज़ होगी, शेयर में गति देखने को मिल सकती है।
(शेयर मंथन, 16 सितंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)