एक निवेशक जानना चाहते हैं कि उन्हें केपीआईटी टेक के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने 1648 रुपये के भाव पर इस शेयर में खरीदारी की है और अब यह जानना चाह रहे हैं कि आगे इसका लक्ष्य क्या होना चाहिए। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि केपीआईटी टेक फिलहाल वैल्यूएशन के लिहाज से पीई (Price-to-Earnings) मॉडरेशन के दौर से गुजर रहा है, और यही इसकी चाल को प्रभावित कर रहा है। पिछले कुछ तिमाहियों से कंपनी की ग्रोथ रेट में मामूली मंदी देखी जा रही है। मौजूदा वैल्यूएशन के स्तर पर स्टॉक थोड़ा महंगा नजर आता है। 1000 रुपये के नीचे कोई बड़ा वैल्यूएशन-बेस्ड करेक्शन नहीं होना चाहिए, जब तक कि कंपनी के परिणाम निराशाजनक न हों। अगर नतीजे कमजोर आए, तो उस स्थिति में गिरावट की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल केपीआईटी टेक के लिए निवेशकों को जल्दबाज़ी में कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए। कंपनी के आने वाले क्वार्टर नतीजे (results) इसके भावी रुझान को तय करेंगे। अगर नतीजे मजबूत आते हैं, तो यह स्टॉक फिर से ऊपर की दिशा पकड़ सकता है, लेकिन कमजोर परिणामों की स्थिति में वैल्यूएशन करेक्शन और कंसोलिडेशन जारी रह सकता है।
(शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)