Stock Market Latest Update: FII's कब शुरू करेंगे बाजार में वापसी खरीदारी?
Expert Prakash Deewan: दीवाली के आसपास एफआईआई ने भारतीय बाजार में बिकवाली शुरू की और यहाँ से पैसा निकाल कर वे अमेरिका ले गये। अमेरिकी बॉन्ड ईल्ड उस समय 4.6 तक चली गयी। बॉन्ड ईल्ड बढ़ने का मतलब है कि वहाँ के डेट यानी ऋण परिपत्र में पैसा लगाने पर 6.5% का प्रतिफल प्राप्त हो रहा था। इसमें उन्हें दोहरा फायदा था।