MCX Gold & Silver Price News: 2672 से 2800 डॉलर के बड़े दायरे में रहेगा सोना, चाँदी भी छुएगी पिछला टॉप
Expert Shomesh Kumar: सोने की चाल पर नजरिया नकारात्मक नहीं है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में 2250 रुपये के नीचे ब्रेकडाउन नहीं हुआ है। मुझे लगता है कि सोना ऊपर 2800 डॉलर के शीर्ष पर फिर से काबिज हो सकता है। ये अभी इसी बड़े दायरे में रहेगा और इसमें 2672 डॉलर के आसपास आधार बन सकता है।