Midcap & Smallcap Nifty Index Analysis: निवेशकों को ज्यादा रिटर्न किसमें? क्या बनायें रणनीति
Expert Shomesh Kumar: निफ्टी मिडकैप सूचकांक की मौजूदा संरचना बता रही है कि आने वाले समय में अगर बुनियादी स्तर पर कंपनियों में दिक्कत हुई, तो बचने का कोई रास्ता नहीं मिलेगा। सरकारी कैपेक्स की बात हो रही है। मिडकैप बाजार ऐसे स्थान पर है, जहाँ से इसके पलटने की पूरी गुंजाइश है।