शेयर मंथन में खोजें

नए साल के पहले दिन बाजार में रिकॉर्ड स्तर पर मुनाफावसूली, बाजार मामूली बढ़त के साथ सपाट बंद

साल के पहले कारोबारी दिन बाजार के लिए सुस्त संकेत देखने को मिले। ज्यादातर वैश्विक बाजारों में आज नए साल के मौके पर छुट्टी है।

 2023 में शानदार प्रदर्शन के बीच शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में नरमी देखी गई। डाओ जोंस पर 20 अंकों की हल्की गिरावट देखने को मिली। नैस्डेक पर ज्यादा दबाव देखने को मिला और 0.5% गिरकर बंद हुआ। 2023 में डाओ जोंस 13.7%, नैस्डैक 43.4% और एसऐंडपी (S&P) 500 24.2% चढ़ कर बंद हुआ। गिफ्ट निफ्टी की सुस्ती के साथ शुरुआत हुई। ज्यादातर बाजारों के बंद होने से वैश्विक संकेत सुस्त थे। भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। कारोबारी घंटे के ज्यादातर समय में बाजार में एक सीमित दायरे में कारोबार हुआ। आखिरी घंटे में बाजार में निचले स्तर से शानदार सुधार देखने को मिला और पहले निफ्टी ने जहां रिकॉर्ड स्तर को छुआ, तो बाद में सेंसेक्स ने भी नए रिकॉर्ड स्तर को छुआ। हालाकि यह तेजी ज्यादातर तेजी नहीं और ऊपरी स्तर पर भारी मुनाफावसूली से बाजार में अचानक गिरावट देखने को मिली। आखिर में बाजार मामूली बढ़त के साथ सपाट बंद हुआ।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 72,031 का निचला स्तर छुआ, वहीं 72,562 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,681 का निचला स्तर छुआ वहीं 21,834 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 48,044 का निचला स्तर छुआ वहीं 48,450 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.04% या 32 अंक चढ़ कर 72,272 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.05% या 10 अंक कर चढ़ कर 21,742 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.12% या 58 अंक गिर कर 48,234 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स निचले स्तर से 240 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से 60 अंक सुधरकर बंद हुआ। बैंक निफ्टी निचले स्तर से 200 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में नेस्ले 3%, अदाणी पोर्ट्स 2.1%, अदाणी एंटरप्राइजेज 2.3% और टेक महिंद्रा 2% तक की मजबूती साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स 2.5%, भारती एयरटेल 1.84%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.5% और बजाज ऑटो 1.5% तक के नुकसान के के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में जुबिलेंट फार्मोवा का शेयर फोकस में रहा। कंपनी का शेयर 6.7% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं बायबैक की खबर से शेयर में 5.5% तक की शानदार बढ़त देखने को मिली। वहीं धामपुर शुगर में भी 5% तक की मजबूती देखने को मिली। वहीं एनएलसी (NLC) इंडिया के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने से भेल (BHEL) 2.2% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ।वहीं आज के कारोबार में जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग 4.3%, बिड़लासॉफ्ट टेक्नोलॉजी 2.7%,चोला इन्वेस्ट 2.7% और टेस्टी बाइट्स 2% तक गिर कर बंद हुए।जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखी गई उसमें मैक्स इंडिया 20%,जीएसपीएल (GSPL) 13%, जेबीएम (JBM) ऑटो 10.5% और एचपीएल (HPL) इलेक्ट्रिक 10% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 1 जनवरी, 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"