शेयर मंथन में खोजें

आईजी पेट्रोकेमिकल्स (IG Petrochemicals) ने स्थापित की नयी सहायक कंपनी

आईजी पेट्रोकेमिकल्स (IG Petrochemicals) ने बीएसई को जानकारी दी है कि इसने अपनी एक नयी सहायक कंपनी की स्थापना की है।

कंपनी ने यूएई की जेबेल अली फ्री जोन प्राधिकरण में नयी कंपनी आईपीजीएल इंटरनेशनल की स्थापना की है। इसके साथ आईजी पेट्रोकेमिकल्स की मौजूदा सहायक कंपनी आईजीपीएल (एफजेडई) इसकी स्टेप डाउन सहायक कंपनी बन गयी है।
बीएसई में आईजी पेट्रोकेमिकल्स का शेयर 168.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 174.50 रुपये पर खुला और 176.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1.30 बजे आईजी पेट्रोकेमिकल्स का शेयर 2.90 रुपये या 1.72% की बढ़त के साथ 171.80 रुपये पर चल रहा है। साथ ही पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 183.95 रुपये और निचला स्तर 72.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख