शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks To Watch) : जेट एयरवेज, रिलायंस कम्युनिकेशंस, टाटा केमिकल्स और ल्युपिन

खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें जेट एयरवेज, रिलायंस कम्युनिकेशंस, टाटा केमिकल्स और ल्युपिन शामिल हैं।

जेट एयरवेज - कंपनी चालू वित्त वर्ष में 8 नये विमान अपने बेड़े में जोड़ेगी।
जुबिलेंट फूडवर्क्स - डोमिनोस पिज्जा के मसाला पाउच में कीड़े निकलने के बाद जुबिलेंट ने अपने सभी खाद्य मसालों को खाने के लिए सुरक्षित बताया है।
रिलायंस कम्युनिकेशंस - एरिक्सन ने कंपनी के खिलाफ आईपीसी प्रोविजन के तहत 491.4 करोड़ रुपये की वसूली के लिए याचिका दाखिल की है।
इंटरग्लोब एविएशन - कंपनी का क्यूआईपी केवल 15 सितंबर को खुलेगा।
टाटा केमिकल्स - टाटा केमिकल्स हल्दिया में स्थित अपने फोसफैटिक फर्टिलाइजर व्यापार को बेचने के लिए नीदरलैंड की इंडोरामा बीवी से बात कर रही है।
एसएमएस फार्मा - कंपनी का तिमाही शुद्ध मुनाफा 4.2 करोड़ रुपये से 119% बढ़ कर 9.2 करोड़ रुपये रहा।
ल्युपिन - कंपनी की इकाई ने अल्कर दवा की 12,888 शीशियाँ वापस मँगायीं।
बीपीसीएल - कंपनी अपने व्यापार के विस्तार के लिए अगले 5 सालों में 1.08 ट्रिलियन का निवेश करेगी। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख