शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : गोदरेज इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, गल्फ ऑयल और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा

खबरों के कारण जिन शेयरों पर आज नजर रहेगी उनमें गोदरेज इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, गल्फ ऑयल और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा शामिल हैं।


लिंक पेंस - कंपनी का तिमाही मुनाफा सालाना आधार पर 61% घट कर 1.6 करोड़ रुपये रह गया।
विम प्लास्ट - विम प्लास्ट का तिमाही मुनाफा सालाना आधार पर 7% बढ़ कर 9.7 करोड़ रुपये रहा।
वीआईपी क्लोथिंग - कंपनी 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 3.8 करोड़ रुपये के लाभ में रही, जबकि पिछले साल समान समय में इसे 3.8 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
डोनियर इंडस्ट्रीज - कंपनी का तिमाही लाभ 58% बढ़ कर 5.2 करोड़ रुपये रहा।
एचडीएफसी बैंक - एचडीएफसी बैंक का बोर्ड 20 दिसंबर को वित्त जुटाने पर विचार करेगा।
गल्फ ऑयल - गल्फ ऑयल ने चेन्नई में स्थित अपने नये संयंत्र में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - कंपनी जनवरी से वाहनों की कीमतों में 3% तक इजाफा करेगी।
गोदरेज इंडस्ट्रीज - गोदरेज इंडस्ट्रीज ने अपने साथ वोरा सोप के विलय को मंजूरी दी। (शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख