वित्त वर्ष 2016-17 की अंतिम तिमाही में रहे 1,710.5 करोड़ रुपये के मुकाबले 2017-18 की समान अवधि में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का मुनाफा 10.1% की बढ़त के साथ 1,882.1 करोड़ रुपये रहा।
हालाँकि बाजार जानकारों ने मारुति के 2,243 करोड़ रुपये के मुनाफे का अंदाजा लगाया था। गौरतलब है कि अंतिंम तिमाही के दौरान देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी के सभी नये मॉडलों, जिनमें विटारा ब्रेजा, डिजायर, बलेनो और स्विफ्ट शामिल हैं, की माँग बढ़ने के बावजूद मारुति का मुनाफा उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।
वहीं शुद्ध बिक्री की बात करें तो मारुति की तिमाही बिक्री 20,423 करोड़ रुपये से 14.4% बढ़ कर 20,594 करोड़ रुपये रही। वहीं इकाइयों में कंपनी ने 11.4% अधिक कुल 4,61,773 वाहन बेचे, जबकि इसका निर्यात 11.6% अधिक 34,691 इकाई रहा। इसके अलावा साल दर साल आधार पर ही मारुति का ऑपरेटिंग लाभ 24.4% की वृद्धि के साथ 2,312.50 करोड़ रुपये रहा।
उधर बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 8,777.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 8,785.30 रुपये पर खुला है। 10.25 बजे के करीब यह 54.65 रुपये या 0.62% की मजबूती के साथ 8,832.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2018)
Add comment