शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : पीएनबी हाउसिंग, टाटा केमिकल्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और रिलायंस इन्फ्रा

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें पीएनबी हाउसिंग, टाटा केमिकल्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और रिलायंस इन्फ्रा शामिल हैं।

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स - कंपनी ने योगेश पटेल सीएफओ और मुख्य प्रबंधकीय अधिकारी नियुक्त किया।
पीएनबी हाउसिंग - कंपनी आज 585 करोड़ रुपये के डिबेंचर आवंटित करेगी।
यूनिटेक - चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 72.95 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
नाल्को - नाल्को ने पिछले कारोबारी साल के लिए अब तक का सर्वाधिक लाभांश (1,102 करोड़ रुपये) घोषित किया।
टाटा केमिकल्स - आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने कंपनी के 52,13,678 शेयर प्रति शेयर 414.21 रुपये के औसत मूल्य पर बेचे।
टीवी टुडे - सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कंपनी के सीईओ के रूप में विवेक खन्ना की नियुक्ति को मंजूरी दी।
ग्रीव्स कॉटन - पहले चरण में एम्पियर व्हीकल्स की 67% और अगले तीन सालों में 13% हिस्सेदारी खरीदेगी।
इंडियन बैंक - स्ट्रेस्ड संपत्तियों के निदान के लिए इंटर क्रेडिटर समझौता (आईसीए) किया।
लॉरस लैब्स - नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली।
रिलायंस इन्फ्रा - कंपनी ने अदाणी ट्रांसमिशन को अपने एकीकृत मुनिबाई पावर वितरण व्यापार की 100% बिक्री पूरी की।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - कंपनी उत्तराखंड में विस्तार करेगी।
भारती एयरटेल - शेयरधारकों ने टाटा टेलीसर्विसेज और कंपनी के बीच विलय प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख