शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : विप्रो, एसीसी, ओएनजीसी, एनबीसीसी और स्टार सीमेंट

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें विप्रो, एसीसी, ओएनजीसी, एनबीसीसी और स्टार सीमेंट शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - माइंडट्री, फेडरल बैंक, हैथवे केबल, डीबी कॉर्प
विप्रो - अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले जुलाई-सितंबर में विप्रो का मुनाफा 7% बढ़ कर 2,552.7 करोड़ रुपये रहा।
कर्नाटक बैंक - साल दर साल आधार पर बैंक की तिमाही शुद्ध आमदनी और मुनाफे में बढ़ोतरी हुई।
एमसीएक्स - कंपनी का मुनाफा 35.93 करोड़ रुपये से लगभग दोगुना 71.75 करोड़ रुपये हो गया।
एसीसी - सीमेंट कंपनी का मुनाफा 44.7% बढ़ कर 302.6 करोड़ रुपये रहा।
ओएनजीसी - इकाई ओएनजीसी विदेश ने कोलंबिया और ब्राजील में दो नयी खोजें की।
एनबीसीसी - कंपनी को सितंबर में 852.17 करोड़ रुपये के ठेके मिले।
एआरएसएस इन्फ्रा - संयुक्त उद्यम को रेल विकास निगम से 50.46 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
स्टार सीमेंट - बायबैक इश्यू 22 अक्टूबर को खुल कर 5 नवंबर को बंद होगा।
आयनॉक्स विंड - कंपनी ने अडाणी ग्रीन एनर्जी के साथ 50 मेगावाट क्षमता के लिए एक समझौता किया। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख