शेयर मंथन में खोजें

सबमरीन के रिफिट के लिए रक्षा मंत्रालय का एमडीएल के साथ करार

रक्षा मंत्रालय ने मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड यानी एमडीएल (MDL) के साथ करार किया है। रक्षा मंत्रालय ने यह करार सबमरीन आईएनएस (INS) शंकुश (Shankush) के रिफिट के लिए किया है। आपको बता दें कि शंकुश (Shankush) एक सब सर्फेस किलर (SSK) क्लास सबमरीन है।

 रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के साथ शुक्रवार को लाइफ सर्टिफिकेशन के साथ सब सर्फेस किलर (SSK) क्लास सबमरीन आईएनएस शंकुश के मिडियम रिफिट के लिए करार किया है। कंपनी ने यह करार 2725 करोड़ रुपये में किया है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड को यह सबमरीन Medium Refit with Life Certification (MRLC) के बाद 2026 में डिलिवर करना है। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एमआरएलसी के पूरा होने के बाद आईएनएस शंकुश लड़ाई के लिए तैयार हो जाएगा। साथ ही भारतीय नौ सेना के सक्रिय फ्लीट के साथ जुड़ जाएगा। इसमें लड़ाई की क्षमता को अपग्रेड किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट कंपनी के लिए बहुत ही अहम साबित होगा। इस प्रोजेक्ट से भारत में एमआरओ (MRO) यानी मेंटेनेंस,रिपेयर और ओवरहॉल (Maintenance, Repair and Overhaul) के हब बनने में इंडस्ट्रियल इकोसिस्टम में मददगार साबित होगा। शुक्रवार को कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 0.48% चढ़ कर 1,246.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 02 जुलाई,2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"