शेयर मंथन में खोजें

कार्बन (Karbonn) : वेलोक्स टैबलेट 8 (Velox Tab 8) लांच

कार्बन (Karbonn) ने भारतीय बाजार में एक नया टैबलेट उतारा है।

कार्बन वेलोक्स टैब 8 (Velox Tab 8) एंड्रॉयड 4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। वेलोक्स टैबलेट में 8 इंच की टचस्क्रीन लगी हुई है।
इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज ड्यूलकोर प्रोसेसर के साथ 1जीबी रैम दी गयी है। टैबलेट में 3 मेगापिक्सल का कैमरा और एक फ्रंट वीजीए कैमरा लगा है।
इसमें 1.5जीबी बिल्ट-इन स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, 3जी एचडीएमएल की सुविधा भी दी गयी है।
इसकी शुरुआती कीमत 7,025 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 01 जनवरी 2013)

 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख