कमाई के इन जरियों पर नहीं लगता है टैक्स, आप भी उठा सकते हैं फायदा
अगर आपकी कमाई टैक्स छूट के दायरे से बाहर है तो आपको उस पर एक निश्चित टैक्स देना पड़ता है। टैक्स पर कई तरह से छूट का प्रावधान भी है, जिसके जरिये आप अपने कुछ पैसे बचा सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी इनकम टैक्स बचाने का सोच रहे हैं तो यह जानना जरूरी है कि कमाई के कुछ ऐसे भी साधन होते हैं जिन पर आपको एक पैसा टैक्स नहीं देना होता है। उदाहरण के लिए, कृषि से होने वाली आय से लेकर गिफ्ट आदि पर कोई टैक्स नहीं लगता है।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.