बाजार रणनीति की दृष्टि से निफ्टी बैंक इस समय क्रूशियल जोन में खड़ा है। चार्ट्स बता रहे हैं कि 8 अगस्त की कैंडल और उसके बाद बने पैटर्न भविष्य की दिशा तय करेंगे। जानें बाजार विश्लेषक की राय।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि फिलहाल, 55,000 को महत्वपूर्ण समर्थन माना जा रहा है। इसके नीचे जाते ही नकारात्मक ट्रेंड की पुष्टि होगी और बाजार 1,000–2,000 अंकों तक फिसल सकता है। वहीं, अगर 56,150–56,200 के ऊपर क्लोजिंग मिलती है तो निफ्टी बैंक का मूड बदल जाएगा और 50-दिवसीय मूविंग एवरेज पार करने के बाद बड़ा उछाल संभव है। इस समय ट्रेडर्स के लिए सबसे सुरक्षित रणनीति यही होगी कि 55,000 और 56,200 के बीच बाजार के मूव को ध्यान से देखें और फिर निर्णय लें।
(शेयर मंथन, 25 अगस्त 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)