सुंदर शेट्टी जानना चाहते हैं कि उन्हें लेमन ट्री होटल्स के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? इस स्तर पर जबरदस्त मोमेंटम बना है और यही पिन-पॉइंट स्तर माना जा सकता है। जानें विश्लेषक की राय।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि स्टॉक की दिशा साफ है, लेकिन 148 का स्तर बेहद अहम सपोर्ट है। जब तक यह स्तर कायम है। ब्रेकआउट की बात करें तो यह 162 पर कंफर्म हुआ है। 21 अगस्त को क्लोजिंग 166 पर हुई, जिससे ब्रेकआउट पक्का हुआ। सवाल यह है कि क्या 160 या 159 पर भी इसे ब्रेकआउट माना जाए? दरअसल, थ्योरी कहती है कि अगर 158 के ऊपर स्टॉक टिका रहता है, तो यह खरीदारी का उम्मीदवार है और 190 तक जाने की क्षमता रखता है।
(शेयर मंथन, 28 अगस्त 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)