Midcap & SmallCap shares for long term investment: अभी करेक्शन के संकेत नहीं, और ऊपर जाने की उम्मीद
Expert Shomesh Kumar: निफ्टी मिडकैप सूचकांक में करेक्शन नहीं लग रहा है, लेकिन ये 52000 के नीचे बंद हुआ तो इसकी आशंका बढ़ जायेगी। ये सूचकांक 47000 से ऊपर आया है और 200 डीएमए के भी करीब था, ये उसके सापेक्ष का करेक्शन है। इसके अलावा इसमें और किसी तरह के करेक्शन के संकेत नहीं मिल रहे हैं।