अगर आपने भी जीवीके होटल में किया है निवेश तो विशेषज्ञ से जानें भविष्य में जोखिम है या अवसर
ताज जीवीके (Taj GVK) हमेशा डिफ़ॉल्ट रूप से निवेश की ओर झुकती है और साथ ही अल्पकालिक रुझान को भी देखते हैं। मौजूदा स्तर पर कंपनी का वैल्यूएशन हतोत्साहित करने वाला नहीं है। यदि बिक्री में 15% की वृद्धि मानी जाए तो यह वैल्यूएशन ठीक-ठाक लगता है। ताज जीवीके (Taj GVK) को लेकर सवाल है कि इसमें ट्रेड करना है या निवेश करना चाहिए है?