MCX Crude Oil Latest News : क्रूड ऑयल में आएगी सुस्ती सोच-समझ कर करें निवेश
ब्रेंट क्रूड के भाव में उस स्थिति में तेजी आ सकती है, अगर अमेरिका में मंदी आने की आशंका खत्म हो जाये और वैश्विक विकास का रुख ऊपर की हो जाये। अगर ये दोनों बातें पूरी नहीं होती हैं तो कच्चा तेल की ये स्थिति बनी रहेगी और ये इसी दायरे में घूमता रहेगा।