TCS & Infosys q4 results 2023 : नतीजों के बाद क्या करें निवेशक : विजय चोपड़ा की सलाह
टीसीएस और इंफोसिस के नतीजों की तुलना कर देखें तो निश्चित रूप से टीसीएस ने थोड़े बेहतर नतीजे दिये हैं और इंफोसिस ने निराश किया है। मैं एक बात काफी पहले से कहता आ रहा हूँ कि जब तक पश्चिमी देशों में स्थिरता नहीं आयेगी तब तक आईटी क्षेत्र में भी अच्छे नतीजे नहीं मिलेंगे।