निवेशकों को केनेस टेक्नोलॉजी शेयरों में क्या करना चाहिए, होल्ड या एग्जिट?
रवि सिंह जानना चाहते हैं कि उन्हें केनेस टेक्नोलॉजी (Kaynes Technology) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने 6,400 के आसपास खरीद की और 10,000 रुपये का अगला टारगेट है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?