Commodity Market: सोने में मुनाफा वसूली जारी, इन स्तरों का रखें ध्यान- शोमेश कुमार
एमसीएक्स पर सोने में अभी मुनाफावसूली जारी है। मगर अब हमें इसमें 51000 के स्तर पर थोड़ ध्यान देना है। इस स्तर के आसपास इसके सारे औसत धड़ाम होंगे।
एमसीएक्स पर सोने में अभी मुनाफावसूली जारी है। मगर अब हमें इसमें 51000 के स्तर पर थोड़ ध्यान देना है। इस स्तर के आसपास इसके सारे औसत धड़ाम होंगे।
आँकड़ों से मिल रहे संकेत से मुझे लगता है कि क्रूड ऑयल का 82 डॉलर का स्तर टूट जायेगा। यहाँ से फिसलने के बाद अब ये कहाँ जाकर रुकेगा ये कहना मुश्किल है।
अरुण कुमार श्रीवास्तव, लखनऊ: पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries) को कारोबार और निवेश दोनों मकसद से खरीदना चाहता हूँ। निवेश के उद्देश्य से मुझे इसे किस स्तर पर खरीदना चाहिए? क्या यह एक अच्छा निवेश स्टॉक है? सुझाव दें।
डॉलर इंडेक्स और रुपये का भाव का आपस में गहरा नाता है। डॉलर इंडेक्स का 200 डीएमए छूटेगा तो यूएसडीआईएनआर में रुपया मजबूत होगा। मगर इसके लिए थोड़ा सब्र तो रखना ही पड़ेगा।
डॉव जोंस भी निफ्टी की तरह काफी लंबा रास्ता तय कर चुका है। अब इसमें थकान उतारने के हालात बन सकते हैं। यह वैसा ही है जैसे नयी दौड़ से पहले पिछली दौड़ की थकान उतारने की कोशिश की जाती है।