जून में 25500 से ऊपर बंद होगा निफ्टी, ट्रंप जोखिम और बाजार पर जानिये शोमेश कुमार का दृष्टिकोण
Expert Shomesh Kumar: मुझे जून में बाजार के लिए कोई विशेष ट्रिगर नहीं समझ में नहीं आ रहा है। इसलिए मेरे हिसाब से इस माह में निफ्टी 25,400-25,500 के ऊपर ऊपर नहीं जा सकेगा। अगर इस स्तर के ऊपर गया तो वापस आ जायेगा। इसके ऊपर बंद होना मुझे मुश्किल लग रहा है। मगर, जुलाई में इस स्तर को पार करने की उम्मीद बन सकती है।