गेल (GAIL) का वार्षिक शुद्ध लाभ (PAT) 112% बढ़ा, ईपीएस 23 रुपये प्रति शेयर हुआ
गेल इंडिया (GAIL India) ने वित्त-वर्ष 2020-21 में 56,738 करोड़ रुपये की तुलना में वित्त-वर्ष 2021-22 में 91,646 करोड़ रुपये के साथ अपनी कामकाजी आय में 62% की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी का कर पूर्व लाभ (पीबीटी) वित्त वर्ष 2020-21 में 6,386 करोड़ रुपये की तुलना में वित्त-वर्ष 2021-22 में 13,590 करोड़ रुपये हो गया, और इसमें 113% बढ़ोतरी हुई।