सन फार्मा ने अमेरिका में डिप्रेशन की दवा रीकॉल की
दवी की नामी कंपनी सन फार्मा ने अमेरिका में 10,500 बॉटल जेनरिक दवा रीकॉल करने का ऐलान किया है। रीकॉल की गई दवा का इस्तेमाल डिप्रेशन से जुड़ी बीमारी के इलाज में किया जाता है। कंपनी ने रीकॉल का फैसला एक ग्राहक की ओर से की गई शिकायत के बाद किया है।