न्यूट्रिएंट आधारित सब्सिडी को कैबिनेट मंजूरी, जम्मू-कश्मीर में 540 मेगा वाट हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को भी मंजूरी
कैबिनेट ने खरीफ फसलों के लिए न्यूट्रिएंट आधारित सब्सिडी को मंजूरी दे दी है। सरकार ने यह सब्सिडी फॉस्फेटिक और पोटाश फर्टिलाइजर (P&K) के लिए मंजूर की है। कैबिनेट ने खरीफ सीजन 2022 के लिए 60,939 करोड़ रुपए की सब्सिडी को मंजूरी दी है। यह सब्सिडी पिछले साल के मुकाबले प्रति बोरी 50% से ज्यादा है। यह सब्सिडी 1 अप्रैल से 30 सितंबर के लिए मान्य होगा। इस सब्सिडी में खाद के घरेलू उत्पादन के अलावा डीएपी (DAP) के इंपोर्ट में होने वाला खर्च भी शामिल है।