रिचा इंडस्ट्रीज (Richa Industries) को बेल से मिला ठेका
रिचा इंडस्ट्रीज को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बेल) से नवी मुम्बई के बेल-नामू में तीन इमारतों (पीईबी) के निर्माण का ठेका मिला है। यह इमारतें 4300 वर्ग फुट क्षेत्र में होंगी और इनकी लागत 24 करोड़ रुपये है। यह एक टर्नकी परियोजना है।