टीसीएस (TCS) के शेयर मे 1.72% की गिरावट
देश की प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज या टीसीएस (Tata Consultancy Services) के उम्मीद से नीचे रहे जिसका असर बुधवार को उसके शेयर भाव पर पड़ा। टीसीएस (TCS) के शेयर का भाव आज बीएसई में 43.75 रुपये (1.88%) गिर कर 2280.30 रुपये पर बंद हुआ।