इलाहाबाद बैंक के बाद पंजाब ऐंड सिंध बैंक ने लगाया भूषण स्टील पर गड़बड़ी का आरोप
इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) के बाद पंजाब ऐंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) ने आरबीआई (RBI) को भूषण स्टील (Bhushan Steel) द्वारा 238 करोड़ रुपये की गड़बड़ी किये जाने की सूचना दी है।