मासिक निपटान के दिन बाजार गिरावट पर बंद, निफ्टी 135, सेंसेक्स 553 अंक गिर कर बंद
वैश्विक बाजारों में सुस्त कारोबार देखने को मिला। अमेरिकी बाजारों में नरमी का माहौल रहा। डाओ जोंस में 90 अंकों कीी गिरावट रही। डाओ जोंस ऊंचाई से 300 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। चौथे दिन रिकॉर्ड बनाने के बाद नैस्डैक में 100 अंकों की गिरावट देखने को मिली।