26100 के करीब लॉन्ग पोजीशन घटायें, बाजार में खरीदारी का दबाव : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक सोमवार (23 सितंबर) को भारतीय शेयर बाजार में सकारात्मक मोमेंटम जारी रहने के साथ ही निफ्टी ने 148 अंक जोड़े, जबकि सेंसेक्स में 384 अंकों की बढ़त आयी।