लगातार आठवें दिन बाजार में तेजी, निफ्टी 187, सेंसेक्स 611 अंक चढ़कर बंद
जैक्सन होल सम्मलेन में यूएस फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने दरों में कटौती के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि महंगाई दर 2% के लक्ष्य की तरफ गिरते हुए दिख रहा है। जेरोम पॉवेल के बयान के बाद अमेरिकी बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस 1.14% या 462 अंक चढ़कर बंद हुआ। डाओ जोंस अब रिकॉर्ड ऊंचाई से मात्र 170 अंक दूर है।