कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन उतार-चढ़ाव के बीच बाजार सपाट बंद
वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। कल शाम अमेरिकी बाजारों में छुट्टी थी। जापान में निक्केई नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। एशिया के दूसरे बाजारों में अच्छी खरीदारी दिखी।
वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। कल शाम अमेरिकी बाजारों में छुट्टी थी। जापान में निक्केई नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। एशिया के दूसरे बाजारों में अच्छी खरीदारी दिखी।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक शुक्रवार (05 जुलाई) को निफ्टी पूरे दिन नकारात्मक दायरे में कारोबार करता रहा। हालाँकि कारोबारी सत्र के अंतिम घंटे में रिकवरी आने से सूचकांक 22 अंकों के मामूली नुकसान के साथ 24324 के स्तर पर बंद हुआ।
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक गुरुवार (04 जुलाई) को बेंचमार्क सूचकांक में सकारात्मक तेजी जारी रही और इसने 24401/80392.64 का नया सर्वकालिक शिखर छुआ।
भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार (05 जुलाई) को कारोबार की धीमी शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्ट निफ्टी में सुबह 8.15 बजे के आसपास 14.50 अंकों की नरमी दिखायी दे रही है और ये 0.06% के अंतर के साथ 24,344.00 के स्तर के आसपास मंडरा रहा है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक गुरुवार (04 जुलाई) को निफ्टी 24401 के नये उच्च स्तर को छूने के बाद दायरे में कारोबार करता रहा और 16 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 24302 के स्तर पर बंद हो गया।