शेयर मंथन में खोजें

टाटा पावर ने एनएचपीसी (NHPC) से 300 मेगा वाट का सोलर प्रोजेक्ट ऑर्डर हासिल किया

टाटा पावर ने सरकारी कंपनी नेशनल हाइड्रो पावर कॉरपोरेशन यानी एनएचपीसी (NHPC) से 300 मेगा वाट के सोलर प्रोजेक्ट का ऑर्डर हासिल किया है। कंपनी को 1731 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक टाटा पावर सोलर सिस्टम जो कि देश का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड सोलर कंपनी होने के साथ टाटा पावर की सब्सिडियरी है, एनएचपीसी से 1731 करोड़ रुपए का ऑर्डर हासिल किया है। इसमें टैक्स की रकम भी शामिल है।

 

कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक इस प्रोजेक्ट को राजस्थान में विकसित किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट का निर्माण आईआरईडीए यानी इरेडा (IREDA) के सेंट्रल पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग स्कीम (CPSU) के तहत विकसित किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के 18 महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट के जरिए सालाना 6.36 लाख टन कार्बन उत्सर्जन में कमी लाना है। इस सोलर प्रोजेक्ट से सालाना 75 करोड़ इकाई बिजली पैदा की जाएगी। खास बात यह है कि इस प्रोजेक्ट में इस्तेमाल होने वाला सेल और मॉड्यूल भारत में ही बने हैं। टाटा पावर के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीर सिन्हा के मुताबिक एनएचपीसी से इस महत्वपूर्ण ऑर्डर हासिल करने से मुझे सम्मान महसूस हो रहा है। इस ऑर्डर के हासिल होने से उद्योग जगत को कंपनी के प्रोजेक्ट विकसित करने और उसे ग्राहकों तक पूरा करने का भरोसा बढ़ा है। कंपनी के पास भारतीय तकनीक के जरिए प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने की क्षमता है। टाटा पावर बड़े स्तर के रिन्युएबल प्रोजेक्ट को लागू करने के साथ-साथ शुरू करने में हमेशा से आगे रही है। इस ऑर्डर के हासिल होने से कंपनी के पास लंबित ऑर्डर बुक 13,500 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। (शेयर मंथन 16 मई,2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"