शेयर मंथन में खोजें

केपीआर एग्रोकेम (KPR Agrochem) ने रद्द किया आईपीओ (IPO)

केपीआर एग्रोकेम (KPR Agrochem) ने निर्धारित तिथि से एक दिन पहले 27 जून को अपना आईपीओ (IPO) न लाने की घोषणा कर दी।

कंपनी का आईपीओ इश्यू आज शुक्रवार 28 जून को खुलना था। फसल की उपज बढ़ाने और सुरक्षा उत्पादों का उत्पादन करने वाली केपीआर एग्रोकेम का आईपीओ इश्यू 02 जुलाई को बंद होता, जिसमें शेयरों के लिए कीमत दायरा (Price Band) 59-61 रुपये रखा गया है।
प्रभुदास लिलाधर समूह की इकाई पीएल कैपिटल मार्केट्स केपीआर एग्रोकेम के आईपीओ की मुख्य प्रबंधक है। इश्यू के बाद कंपनी ने शेयर को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर सूचीबद्ध करने का भी प्रस्ताव रखा था।
खबरों के अनुसार केपीआर एग्रोकेम के शेयरधारकों और निदेशक मंजल ने मर्चेंट को 27 जून को आईपीओ प्रक्रिया आगे न बढ़ाने की जानकारी दी।
केपीआर एग्रोकेम की फसल पोषक उत्पादों की प्रतिवर्ष क्षमता 5,55,000 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए), फसल सुरक्षा उत्पाद की 21,560 एमटीपीए, पशु आहार की 34,560 एमटीपीए, रसायन की 1,75,800 एमटीपीए और बीज प्रोसेसिंग की 15,000 एमटीपीए है।
कंपनी के आईपीओ इश्यू में 210 करोड़ रुपये के नये शेयरों के साथ ही प्रमोटरों और प्रमोटर समूहों द्वारा 1.2 करोड़ शेयर ऑफर-फॉर-सेल के जरिये बेचे जाने थे। इश्यू में 4.3 लाख शेयर पात्र कर्मियों के लिए आरक्षित रखे गये थे। साथ ही खुदरा और योग्य कर्मियों को 3 रुपये प्रति शेयर के डिस्काउंट की भी घोषणा की गयी थी।
केपीआर एग्रोकेम की योजना आईपीओ के जरिये जुटायी गयी पूँजी से कर्ज चुकाने, कार्यकारी पूँजी की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य व्यवसायिक उद्देश्यों को पूरा करने की थी। (शेयर मंथन, 28 जून 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"