शेयर मंथन में खोजें

एसबीआई (SBI) के लिए 2170-2190 का दायरा है खास

राजीव रंजन झा : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बारे में निवेश मंथन के अप्रैल अंक में मैंने लिखा था कि “यह शेयर इस समय बड़े दिलचस्प मुकाम पर है।
यह या तो इन्हीं स्तरों से सहारा लेकर वापस एक अच्छी बढ़त पा सकता है, या फिर एक बड़ी गिरावट का शिकार बन सकता है।” मैंने यह भी लिखा था कि इसके 1963 तक लुढ़क जाने में कोई आश्चर्य नहीं होगा। एसबीआई ने अप्रैल में इसके कुछ ऊपर ही 1976 की तलहटी बनायी।
हालाँकि इसके बाद बैंकिंग क्षेत्र को लेकर बाजार में बने उत्साह के चलते इसने अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में जबरदस्त चाल दिखायी और यह मार्च के शिखर 2274 के भी ऊपर निकल गया। मगर आरबीआई की मौद्रिक नीति सामने आने के बाद यह फिसला है और अब वापस मार्च के शिखर के नीचे है। गौरतलब है कि अगस्त 2012 की तलहटी 1815 से जनवरी 2013 के शिखर 2552 तक की उछाल की 38.2% वापसी भी इसके पास 2271 पर है। तीन मई को यह इसके काफी नीचे 2214 पर बंद हुआ है।
फिलहाल छोटी अवधि का रुझान नीचे का दिख रहा है, लेकिन 1815-2552 की संरचना में अगले सहारे, यानी 50% वापसी के स्तर 2184 के आसपास ही इस समय 50 एसएमए (2173) और 200 एसएमए (2189) दोनों ही नजर आ रहे हैं। लिहाजा 2170-2190 का दायरा इसके लिए काफी महत्वपूर्ण बन गया है। इसके नीचे जाने पर यह वापस करीब 2100 और उसके बाद अप्रैल की तलहटी की ओर फिसल सकता है। लेकिन 2170-2190 के दायरे में सहारा मिल जाने पर यह देखना होगा कि अप्रैल के ऊपरी स्तर 2360 को यह पार कर पाता है या नहीं। इसके लिए 2360 के ऊपर जाना नयी तेजी का संकेत होगा।
अगर बाजार के सबसे बड़े दिग्गज रिलायंस इंडस्ट्रीज की बात करें तो इसके बारे में मैंने निवेश मंथन के अप्रैल अंक में लिखा था कि “मार्च के अंतिम हफ्ते और अप्रैल के पहले हफ्ते में इसने 760 के ठीक ऊपर सहारा लिया है। इस स्तर के पास रिलायंस को सितंबर 2012 के बाद से अब तक कई बार सहारा मिला है।” पूरे अप्रैल की चाल देखें तो यह एक छोटे दायरे में अटका रहा और 760-765 के बीच इसने फिर से कई बार सहारा लिया।
साथ ही मैंने लिखा था कि “किसी भी वापस उछाल में इसके लिए अभी 673-955 की 50% वापसी यानी 814 को पार कर पाना टेढ़ी खीर होगा।” अप्रैल के अंतिम हफ्ते में यह 827 तक चढ़ा, लेकिन अगले ही दिन 814 के नीचे आ गया। तीन मई को इसका बंद स्तर 801 है और एक बार फिर से 814 पर इसके लिए बाधा दिख रही है। इस समय यह बाधा और भी महत्वपूर्ण हो गयी है, क्योंकि 814 पर ही इसका 200 एसएमए आ गया है। लगभग वहीं 813 पर 50 एसएमए भी है। अगर यह इसके ऊपर नहीं निकल सका तो यह 760 के समर्थन स्तर की ओर वापस पलटेगा और देर-सबेर 730 तक भी फिसल सकता है। वहीं 814 के ऊपर निकल कर टिकने की सूरत में 848 और 889 के लक्ष्य बनेंगे। Rajeev Ranjan Jha 
(शेयर मंथन, 06 मई 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"