शेयर मंथन में खोजें

नयी चाल से पहले तेजड़ियों-मंदड़ियों की खींचतान

राजीव रंजन झा : सोमवार को शेयर बाजार में जिस तरह एक दायरे में उतार-चढ़ाव आया, वह स्पष्ट रूप से एक महत्वपूर्ण मुकाम पर तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच खींचतान को दिखाता है।
पिछले हफ्ते गुरुवार की बड़ी उछाल के बाद शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी पिछले दिन के दायरे के अंदर रह कर हल्के नुकसान पर बंद हुए थे। यह कुछ हद तक अनिश्चय का संकेत था और कुछ हद तक बाजार का रुझान बदलने की संभावना को जताता था। सोमवार को सेंसेक्स ने शुक्रवार का भी दायरा नहीं तोड़ा, न ऊपर और न ही नीचे। यानी गुरुवार के बाद से लगातार दायरा छोटा होता जा रहा है। अगर निफ्टी का चार्ट देखें तो उसमें पिछले दिन के मुकाबले निचली तलहटी बनी है, भले ही केवल दो अंक के अंतर से। लेकिन चलिए, इसे मान लेते हैं कि यह मोटे तौर पर पिछले दिन की तलहटी के आसपास सहारा ले पाया। सेंसेक्स के चार्ट को देखते हुए निफ्टी के चार्ट पर संदेह का इतना लाभ तो देना पड़ेगा।
लेकिन अगर अगले दिन निफ्टी 5928 के नीचे फिसलते नजर आया, और सेंसेक्स शुक्रवार के निचले स्तर 19543 के नीचे जाकर कमजोर होता नजर आया तो यह बाजार का रुझान बदलने का इशारा करेगा। अगर ये दिग्गज सूचकांक अपने 10 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) के नीचे फिसले तो यह बात और पुख्ता हो जायेगी। सेंसेक्स का 10 एसएमए अभी 19394 पर है, जबकि निफ्टी का 10 एसएमए 5899 पर है। लेकिन इससे भी ज्यादा पक्का संकेत यह होगा कि निफ्टी 5870 के नीचे चला जाये। उस स्थिति में यह बड़ा स्वाभाविक होगा कि निफ्टी कम-से-कम अपने 20 एसएमए तक फिसल जाये। अभी इसका 20 एसएमए 5739 पर है। लेकिन दूसरी ओर अगर अगले कुछ दिनों में सेंसेक्स 19792 और निफ्टी 6019 के ऊपर निकलें तो यह सीधा संकेत होगा कि अब ये वापस जनवरी 2013 के शिखर की ओर बढ़ना चाहते हैं।
कल सुबह मैंने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बारे में लिखा था कि “1815-2552 की संरचना में अगले सहारे, यानी 50% वापसी के स्तर 2184 के आसपास ही इस समय 50 एसएमए (2173) और 200 एसएमए (2189) दोनों ही नजर आ रहे हैं। लिहाजा 2170-2190 का दायरा इसके लिए काफी महत्वपूर्ण बन गया है।” कल के कारोबार में एसबीआई ने 2183 पर ही सहारा लिया। लेकिन अभी यह नहीं कहा जा सकता कि इसने वापस सँभलना शुरू कर दिया है। दरअसल इसने कल लगातार दूसरे दिन निचला शिखर और निचली तलहटी बनायी। इसके वापस सँभलने के बारे में सोचना तभी ठीक होगा, जब यह कल के ऊपरी स्तर 2233 को पार करे। अगर यह इसके ऊपर निकलने लगे तो 2271 इसके लिए पहला ऊपरी लक्ष्य होगा। लेकिन वहाँ तक जाने पर इसके लिए खतरा खत्म नहीं होगा। अगर इसे कमजोरी से उबरना है तो इसे 2271 के ऊपर जाकर टिकना होगा। लेकिन इसमें तेजी का नया दौर तभी शुरू होगा, जब यह अप्रैल के ऊपरी स्तर 2360 को पार करे।
कल सेंसेक्स-निफ्टी को निचले स्तर से सँभालने में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने अच्छी भूमिका निभायी। हालाँकि कल सुबह ही मैंने इसके बारे में लिखा था कि 814 पर इसके लिए बाधा दिख रही है, लेकिन इसने यह बाधा पार कर ली। बेशक सुबह के कारोबार में यह काफी देर तक 813-815 के दायरे को पार करने के लिए जूझता रहा, लेकिन जब यह 815 के ऊपर निकला तो केवल 15-20 मिनटों के अंदर 825 तक चला गया। उसके बाद जब यह कुछ नरम पड़ा तो वापस इसने 815 के पास ही सहारा लिया और फिर से चढ़ कर 822 पर बंद हुआ।
जैसा मैंने कल लिखा था, 814 के ऊपर निकल कर टिकने की सूरत में 848 और 889 के लक्ष्य बनेंगे। लेकिन अगर केवल आज के नजरिये से सोचा जाये तो रणनीति यह होनी चाहिए कि 820 के ऊपर टिकने रहने की सूरत में 830 के लक्ष्य के साथ खरीदारी सौदा किया जाये। दूसरी ओर अगर यह 818 के नीचे गया तो आज ही 810 का भाव दिख सकता है। Rajeev Ranjan Jha 
(शेयर मंथन, 07 मई 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"