ट्रंप की कभी हाँ-कभी ना में लखटकिया बनने से पहले फिसला सोना, मगर तेजी की उम्मीद बरकरार
सोना 7 घोड़ों के रथ पर सवार बढ़े जा रहा था और ये रफ्तार अप्रैल में और भी बढ़ गई। 2025 की शुरुआत से लेकर अब तक सोने की कीमतों में 900 डॉलर की तेजी आ चुकी है। वहीं, इसमें से 500 डॉलर तो सिर्फ अप्रैल में बढ़े हैं। जिस रफ्तार से सोने के दाम चढ़ रहे थे बाजार को लग रहा था कि पलक झपकते ही 1 लाख रुपये के आँकड़े को भी छू लेगा।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.