वित्तीय सुधार के लिए बैंक क्रेडिट की डिलीवरी के दिशानिर्देश से बढ़ेगा रिफायनेसिंग का खतरा
इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (इंड-रा) ने बैंक ऋण की डिलीवरी के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के दिशानिर्देशों से छोटी से मध्यम अवधि में कॉर्पोरेट क्षेत्र के लिए रिफाइनेंसिंग के जोखिम बढ़ जायेंगे, जबकि कर्जदार के रूप में गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों पर सीमित प्रभाव पड़ेगा।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.