यूनिटेक के मुनाफे में 94% की गिरावट
रियल्टी क्षेत्र की कंपनी यूनिटेक के मुनाफे में 94% की गिरावट आयी है। कंपनी का मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 19.50 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 368.92 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की आय में भी कमी आयी है। साल 2008 की दिसंबर तिमाही में इसे 324.67 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि साल 2007 की इसी तिमाही में इसकी आय 848.74 करोड़ रुपये रही थी।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.
महिंद्रा एंड महिंद्रा (स्टैडअलोन) के लाभ में 99.7% की कमी आयी है। कंपनी का शुद्ध लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 1.2 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह शुद्ध लाभ 405.2 करोड़ रुपये था। कंपनी का कहना है कि वर्ष 2007 की तीसरी तिमाही में कंपनी को एकमुश्त 157.1 करोड़ रुपये का लाभ फॉर्जिंग ईकाई की इक्विटी सरंचना में बदलाव के कारण हुआ था। अगर विनिमय से हुई हानि को निकाल दें, तो कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में शुद्ध लाभ 121.3 करोड़ रुपये का होगा, जो कि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में 238.8 करोड़ रुपये था।
जानी-मानी अंतरराष्ट्रीय आर्थिक पत्रिका इकोनॉमिस्ट की इकाई इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) का मानना है कि साल 2008-09 में भारत की जीडीपी केवल 5.6% की दर से बढ़ेगी। वैश्विक मंदी का असर केवल भारत पर ही नहीं, बल्कि चीन पर भी पड़ेगा और उसकी विकास दर घट कर केवल 6% रह जायेगी। यह 1990 के बाद से इसकी सबसे धीमी बढ़त होगी। हालाँकि भारत सरकार का मानना है कि देश की आर्थिक विकास दर इस कारोबारी साल में 7% रहेगी, लेकिन ईआईयू भारत सरकार के इस अनुमान सहमत नहीं है। इसका कहना है कि वैश्विक आर्थिक मंदी के साथ-साथ घरेलू कर्ज बाजार के सिकुड़ने और मांग में आयी गिरावट से भारतीय अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ा है, जो लगातार बढ़ता जा रहा है।
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शुद्ध लाभ में 0.39% की मामूली वृद्धि हुई है। 31 दिसंबर 2008 को खत्म तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 544.80 करोड़ रुपये रहा है, जबकि साल 2007 की इसी तिमाही के दौरान कंपनी को 542.67 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी का शेयर भाव दोपहर 3.28 बजे 7.7% की उछाल के साथ 49.60 रुपये था।