निफ्टी के लिए 2,650 पर समर्थन
पी के अग्रवाल, प्रेसिडेंट (रिसर्च) बोनांजा पोर्टफोलिओ
कल अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट रही और आज एशियाई शेयर बाजारों में भी कमजोरी है। ऐसे में भारतीय शेयर बाजार ढीले-ढाले ही लग रहे हैं। दूसरी बात यह कि आज के कारोबार के बाद तीन दिनों की छुट्टी है। इस लंबे सप्ताहांत के चलते कोई भी कारोबारी बाजार में अधिक सक्रियता नहीं दिखायेगा। ऐसी स्थिति में बाजारों में कम गतिविधियाँ देखने को मिल सकती हैं। निफ्टी के लिए नीचे की ओर 2,650 पर समर्थन है और ऊपर की ओर इसके लिए 2,790 पर बाधा दिख रही है। निफ्टी इसी दायरे के बीच रहने की उम्मीद है।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.
भारत की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में अपने कारोबार और मुनाफे, दोनों में गिरावट दर्ज की है। कंपनी का तिमाही शुद्ध कारोबार (नेट टर्नओवर) साल-दर-साल 34,590 करोड़ रुपये से घट कर 31,563 करोड़ रुपये रह गया है। इस तरह शुद्ध कारोबार में 8.75% की गिरावट दर्ज की गयी है। इसी तरह कंपनी का तिमाही मुनाफा (विशेष मदों को छोड़ कर) भी अक्टूबर-दिसंबर 2007 के 3,882 करोड़ रुपये से घट कर 3,501 करोड़ रुपये पर आ गया है। मुनाफे में यह कमी 9.81% की है।