आज बाजारों के कमजोर रहने की संभावना
आरके गुप्ता, एमडी, टॉरस म्यूचुअल फंड
वैश्विक संकेतों के नकारात्मक होने की वजह से आज भारतीय शेयर बाजारों में कमजोर शुरुआत होने की संभावना है और दिन भर यह कमजोरी बनी रह सकती है। अमेरिका में मेरिल लिंच के घाटे में जाने का अनुमान है, जिसका नकारात्मक असर बाजारों पर पड़ सकता है। इस समय बाजार पूरी तरह खबरों पर आश्रित हो गया है। अगर दो दिनों तक कोई नकारात्मक खबर नहीं आती, तो बाजार की भावना सकारात्मक हो जाती है और कोई भी नकारात्मक खबर बाजार को फिर से निराशा की ओर ढकेल देती है। इसी के अनुरूप लोग बिकवाली करते हैं और फिर शॉर्ट कवरिंग करने लगते हैं। इसकी वजह से बाजारों में एक निश्चित सीमित दायरे में कारोबार दिख रहा है।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.
हीरो होंडा के लाभ में 9% की बढ़ोत्तरी हुई है। अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में कंपनी का लाभ 300.42 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह लाभ 275.01 करोड़ रुपये था। इस वर्ष के तिमाही में कंपनी को 2881.27 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 2750.20 करोड़ रुपये थी।