शेयर मंथन में खोजें

News

Select a news topic from the list below, then select a news article to read.

रामलिंग राजू 22 जनवरी तक पुलिस हिरासत में

Ramalinga Rajuसत्यम कंप्यूटर सर्विसेज के पूर्व चेयरमैन बी रामलिंग राजू को अदालत ने 22 जनवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। साथ ही अदालत ने यह भी आदेश दिया है कि रामलिंग राजू से केवल दिन में ही पूछताछ की जाये। रामलिंग राजू को चंचलगुडा केंद्रीय जेल से आंध्र प्रदेश सीबी-सीआईडी की हिरासत में भेजा जायेगा, जहां पर सीबी-सीआईडी उनसे पूछताछ करेगी।

यूनिटेक ने बेचा साकेत परिसर?

शेयर मंथन विशेष 

शेयर मंथन को मिली जानकारी के मुताबिक यूनिटेक ने दिल्ली के साकेत में स्थित अपना परिसर एचडीएफसी को बेचने जा रही है। हालाँकि कंपनी सूत्रों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। कंपनी सूत्रों का कहना है कि अभी उनके सामने इस परिसर को खरीदने के कई प्रस्ताव हैं और उन पर विचार चल रहा है। उनके मुताबिक यह सौदा करीब 600 करोड़ रुपये का हो सकता है। लेकिन स्वतंत्र सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक एचडीएफसी के साथ इस परिसर का सौदा या तो हो चुका है या अंतिम चरण में है। यूनिटेक ने इस परिसर को बनाने के लिए एचडीएफसी से ही कर्ज ले रखा है।

जेट एयरवेज का घाटा बढ़ा

निजी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज इंडिया का स्टैडअलोन घाटा 135% बढ़ गया है। अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में कंपनी का घाटा 214.18 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में कंपनी का घाटा 91.12 करोड़ रुपये रहा था। इस वर्ष के तिमाही में कंपनी को 3022.83 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 2425.98 करोड़ रुपये थी।

एशियाई शेयर बाजारों में रही मजबूती

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को तमाम एशियाई शेयर बाजार बढ़त दर्ज करने में कामयाब रहे। बांबे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स सूचकांक में 3% की मजबूती आयी, जबकि जापान का निक्केई सूचकांक 2.58% चढ़ कर बंद हुआ। आज के कारोबार में कॉस्पी सूचकांक में 2.15% और शंघाई कंपोजिट में 1.78% की बढ़त दर्ज की गयी।

भारतीय शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद

भारतीय शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 276 अंकों की मजबूती के साथ 9,323 पर रहा। निफ्टी में 91 अंकों की बढ़त के साथ 2,828 पर बंद हुआ। सकारात्मक मिले वैश्विक संकतों के मद्देनजर कारोबारी हफ्ते अंतिम भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले और दिनभर शेयर बाजार में यह बढ़त बनी रही। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 3% की उछाल दर्ज कर बंद हुआ। आज बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.53% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 0.07% की मामूली मजबूती आयी।  तेल-गैस सूचकांक में 5%, पावर सूचकांक में 4%, धातु सूचकांक में 3.4% और पीएसयू सूचकांक में 2.4% की मजबूती आयी। बीएसई में बैंकिंग, टीईसीके, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी और आईटी सूचकांक में 1% से अधिक की तेजी रही। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर सूचकांक भी बढ़त के साथ बंद हुए। आज केवल रियल्टी सूचकांक में 2.4% की गिरावट रही।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख