शेयर मंथन में खोजें

News

Select a news topic from the list below, then select a news article to read.

एचसीसी के लाभ में कमी, शेयर में 10% की गिरावट

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी के लाभ  में कमी आयी है। कंपनी का लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 23.20 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह लाभ 25.04 करोड़ रुपये था। इस वर्ष के तिमाही में कंपनी को 814.82 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 755.50 करोड़ रुपये थी।

फेडरल बैंक के लाभ में बढ़ोत्तरी, शेयर चढ़े

फेडरल बैंक का लाभ  अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 230.89 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह लाभ 102.92 करोड़ रुपये था। इस वर्ष के तिमाही में बैंक को 1041.23 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 733.61 करोड़ रुपये थी।

सेंसेक्स ईपीएस घट कर 750 रुपये होगी: ऐंबिट कैपिटल

ऐंबिट कैपिटल ने सेंसेक्स की प्रति शेयर आय (ईपीएस) बाजार के औसत अनुमानों की तुलना में काफी कम रहने का अंदेशा जताया है। इसके डायरेक्टर (रिसर्च) आर मुरली कृष्णन की एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि सेंसेक्स की सालाना ईपीएस कारोबारी साल 2008-09 में 856 रुपये से घट कर 800 रुपये रह जायेगी, जबकि इस अवधि के लिए बाजार का औसत अनुमान 993 रुपये का है। इसी तरह कारोबारी साल 2009-10 के लिए ऐंबिट ने सेंसेक्स की ईपीएस और भी घट कर 750 रुपये रह जाने का आकलन किया है, जबकि इस अवधि के लिए बाजार का औसत अनुमान 1075 रुपये का है।

टीसीएस: कम है, पर दम है

राजीव रंजन झा

कई बार कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजों को देख कर आप सिर खुजाते रहते हैं कि ऊपर-ऊपर से आमदनी-मुनाफे के आँकड़े तो बड़े अच्छे लग रहे हैं, लेकिन अंदर से कामकाजी स्तर पर वह मजबूती नजर नहीं आ रही। सत्यम कांड के बाद ऐसे आँकड़ों को देखने के लिए बाजार कौन-सा चश्मा पहनेगा, यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। लेकिन कल देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने जो नतीजे सामने रखे हैं, उसमें मुझे कुछ उल्टा ही मामला दिख रहा है। यहाँ ऊपर-ऊपर आमदनी और मुनाफे के आँकड़े तो बड़े फीके लग रहे हैं, लेकिन कामकाजी स्तर पर कंपनी बेहद मजबूत नजर आ रही है।

डॉव जोंस में मामूली बढ़त, एशिया में हरियाली

अमेरिकी बैंकों को सरकारी सहायता मिलने की उम्मीद के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में गुरुवार को दोपहर बाद के सत्र में खरीदारी वापस लौटी और डॉव जोंस में 12 अंकों की मामूली मजबूती दर्ज की गयी। इस तरह डॉव जोंस लगातार सात सत्रों में गिरावट दर्ज करने से बच गया। आज सुबह एशियाई बाजारों में बढ़त दिख रही है।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख