शेयर मंथन में खोजें

सत्यम के बोर्ड में तीन नये सदस्य शामिल

केंद्र सरकार ने संकट में फंसी आईटी सेवा कंपनी सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज के निदेशक बोर्ड में तीन नये सदस्यों को  नामांकित करने का फैसला किया है। उद्योग संगठन सीआईआई के चीफ मेंटर तरुण दास, आईसीएआई के पूर्व अध्यक्ष टी एन मनोहरन और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के सूर्यकांत बालकृष्णन सत्यम के बोर्ड में शामिल किये गये हैं।

इससे पहले सरकार ने सत्यम के पुराने बोर्ड को भंग कर तीन सदस्यों का बोर्ड गठित किया था, जिसमें एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारिख, आईटी कंपनियों की संस्था नैस्कॉम के पूर्व प्रेसिडेंट किरण कर्णिक और सिक्योरिटीज एंड अपीलैट ट्रिब्यूनल (एसएटी) के पूर्व चेयरमैन सी अच्युतन शामिल थे। इस तरह अब सरकार की ओर से गठित सत्यम के बोर्ड में कुल छह निदेशक हो गये हैं।
इस घोषणा से ठीक पहले आज दीपक पारिख ने कॉर्पोरेट कार्य मंत्री प्रेमचंद गुप्ता से मुलाकात की। दीपक पारिख ने यह जानकारी भी दी है कि ग्राहकों से सत्यम की कुल लेनदारी इस समय करीब 1,700 करोड़ रुपये की है, लेकिन यह रकम कंपनी को मिलने में कुछ समय लग सकता है। तब तक कामकाजी पूँजी जुटाने के लिए बोर्ड कुछ संपत्तियाँ गिरवी रखने पर भी विचार कर रहा है। 
एलआईसी के प्रतिनिधि को शामिल कर सरकार ने संस्थागत निवेशकों को सत्यम के बोर्ड में एक जगह दी है, लेकिन कंपनी के सबसे बड़े संस्थागत निवेशक लाजार्ड को इस विस्तार में भी मायूस होना पड़ा है। लाजार्ड ने सरकार को बाकायदा पत्र लिख कर सत्यम के बोर्ड में जगह दिये जाने और कंपनी के भविष्य को लेकर किये जा रहे फैसलों में भागीदार बनाये जाने की मांग की थी।
इस बीच ऐसा लगता है कि लाजार्ड सत्यम से पूरी तरह निराश हो चुका है, क्योंकि गुरुवार को कंपनी ने अपनी ज्यादातर हिस्सेदारी बेच दी है। इसने सत्यम के 2.44 करोड़ शेयर एनएसई पर और 1.13 करोड़ शेयर बीएसई पर बेचे, जो कुल मिला कर कंपनी की 5.3% हिस्सेदारी के बराबर हैं। यह सारी बिकवाली लगभग 21.70-21.75 रुपये के भाव पर की गयी।

 

--

(Keywords: Satyam Computer, Board of Directors, Tarun Das, CII, T.N. Manoharan, ICAI, Suryakant Balakrishnan, LIC, Deepak Parekh, Premchand Gupta, Lazard, BSE, NSE, shares, stock market)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"